भारतीय और चीनी सेना के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता चुशुलू-मोल्डो बार्डर पर 10 अक्टूबर को हुई 13वें दौर की बातचीत (India China Corps commander level talks) बेनतीजा रही। भारत ने सीमा पर तनाव की स्थिति को खत्म करने के लिए कई रचनात्मक सुझाव पेश किए पर अपने अड़ियल रवैये पर कायम चीनी पक्ष इस पर सहमत नहीं हुआ। उल्टे भारत पर ही अतार्किक होने का आरोप लगाया।
हालांकि भारत ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि एलएसी के बचे हुए इलाकों से सैन्य वापसी (Disengagement) की ज़िम्मेदारी चीन की है। क्योंकि चीन ने ही एकतरफा ढंग से पूर्वी लद्दाख (Eastern laddakh) में यथास्थिति में बदलाव किया था। भारत ने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों द्वारा हाल ही में दुशांबे में हुई बातचीत में बनी सहमति का पालन करते हुए पीएलए सैन्य वापसी करे।
The 13th round of India-China Corps Commander Level Meeting was held at Chushul-Moldo border meeting point on 10 Oct 2021. The meeting focussed on the resolution of the remaining issues along the #LAC in Eastern Ladakh. Read more here: https://t.co/40OHroQn8R
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) October 11, 2021