जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, LOC में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

2

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस ने मिलकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया और दो को ढेर कर दिया है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। 17 जुलाई से 23 जुलाई की रात पुंछ में भी इंडियन आर्मी के जवानों ने जम्मू-कशमीर की पुलिस के साथ मिलकर घुसपैठियों को पानी पिलाया। पुंछ में सेना और पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया और दो घुसपैठियों को मार गिराया है।

जम्मू कश्मीर में सीमा लांघ रहे आतंकियों पर एक्शन, सेना और पुलिस ने मिलकर चलाया अभियान, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

दरअसल पुंछ के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस और इंडियन आर्मी ने साथ मिलकर एक अभियान चलाया। इसी अभियान में भारतीय सेना और पुलिस ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है।

आर्मी की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, “भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। 17 जुलाई 23 की रात पुंछ सेक्टर में। तलाशी अभियान जारी है।”

जम्मू-कश्मीर में आतंकियो के साथ कनेक्शन को लेकर तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन अधिकारियों को आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने और आतंकी फंड जुटाने के आरोप में बर्खास्त किया गया है।

ReadAlso;Jammu-Kashmir: सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पुंछ में एक आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में चीनी हथियार गोला-बारूद बरामद

सूत्रों की मानें तो मामले की जांच में तीनों अधिकारियों को दोषी पाया गया है। इनमें से एक आरोपी कश्मीर यूनिवर्सिटी में पब्लिक रिलेशन ऑफिस के तौर पर काम कर रहा था। जांच में साफ पाया गया है कि ये ISI के लिए काम कर रहे थे। एक दूसरा आरोपी जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर 2006 में बहाल हुआ था। वो पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के साथ संपर्क में था।