अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच मे पता चला है कि गिरफ्तार किया गया युवक पंजाब का ही रहने वाला है। उसने पाकिस्तानी आतंकियों की मदद लेकर इस हमले को अंजाम दिया था।आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शाम को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गये व्यक्ति का नाम बिक्रमजीत सिंह है। वह धालीवाल गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अवतार सिंह है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर से पंजाब की ओर रुख करने वाले आतंकियों को हर हाल में रोका जाएगा।फिलहाल अमरिंदर सिह की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। यह एक आतंकी हमला था, इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पाकिस्तान और आईएसआई को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स का हाथ है।
बता दें कि इस हैंडग्रेनेड हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह हैप्पी उर्फ पीएचडी की साजिश का खुलासा हुआ है। वह पाकिस्तान में है और उसने स्थानीय लड़कों की मदद लेकर इस हमले को अंजाम दिया।