17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अमृतसर हमला: सीएम बोले- PAK को देंगे मुंहतोड़ जवाब

अमृतसर हमला: सीएम बोले- PAK को देंगे मुंहतोड़ जवाब

10

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच मे पता चला है कि गिरफ्तार किया गया युवक पंजाब का ही रहने वाला है। उसने पाकिस्तानी आतंकियों की मदद लेकर इस हमले को अंजाम दिया था।अमृतसर हमला: सीएम बोले- PAK को देंगे मुंहतोड़ जवाबआरोपी की गिरफ्तारी के बाद शाम को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गये व्यक्ति का नाम बिक्रमजीत सिंह है। वह धालीवाल गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अवतार सिंह है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर से पंजाब की ओर रुख करने वाले आतंकियों को हर हाल में रोका जाएगा।अमृतसर हमला: सीएम बोले- PAK को देंगे मुंहतोड़ जवाबफिलहाल अमरिंदर सिह की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। यह एक आतंकी हमला था, इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पाकिस्तान और आईएसआई को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स का हाथ है।
बता दें कि इस हैंडग्रेनेड हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह हैप्पी उर्फ पीएचडी की साजिश का खुलासा हुआ है। वह पाकिस्तान में है और उसने स्थानीय लड़कों की मदद लेकर इस हमले को अंजाम दिया।