एक रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज, दामों में आई गिरावट

0

कर्नाटक में पिछले एक हफ्ते में प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्याज की खेती करने वाले किसान बहुत परेशान हैं। राज्य में थोक मार्केट में प्याज का दाम 1 रुपए प्रति किलो है। हुबली, धारवाड़, हवेरी,गड़ग, बागलकोट, बेलगाम और चित्रदुर्गा में प्याज का 100 किलो का बैग 100 रुपये में बिक रहा है।एक रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज, दामों में आई गिरावटराज्य में इन्हीं जगहों पर सबसे ज्यादा प्याज की खेती होती है। दामों में आई भारी गिरावट ने स्थानीय किसान काफी परेशान हैं। राज्य में 1 हफ्ते पहले प्याज 500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था और मात्र एक दिन बाद ही ये 200 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।
बता दें कि कर्नाटक से प्याज तमिलनाडु और केरल को एक्सपोर्ट होता है, लेकिन गाजा तूफान के चलते ट्रक तमिलनाडु नहीं जा रहे हैं। यही कारण है कि प्याज के दाम इतने कम हो गए हैं। एक व्यापारी ने बताया कि अभी प्याज को इन राज्यों में एक्सपोर्ट होने में कुछ दिन का समय लगेगा। जब तक प्याज को 1 रुपये किलो बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है।