उज्जैन में 16 नए पॉजिटिव, दो और लोगों की मौत

0

उज्जैन जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए हैं, इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हुई है, जिससे जिले में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 45 हो गई। वहीं 69 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। नए मामले अधिकांश कंटेनमेंट इलाकों से हैं।

इसके पहले शुक्रवार को यहां 18 नए केस सामने आए, इन नए मामलों में आठ बड़नगर के हैं। ये एक ही परिवार के सदस्य हैं और संक्रमित वेद परिवार के पड़ोसी हैं। शेष नए केस उज्जैन के हैं। नए मामलों में से अधिकांश कंटेनमेंट इलाकों से हैं। उज्जैन शहर के सखीपुरा इलाके में भी एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उज्जैन जिले में मिले नए मामलों में से अधिकांश पहले से ही क्वारंटाइन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कई मामलों में लक्षण नहीं मिल रहे, इसलिए और सावधानी बरतना जरूरी है। हालांकि अब जिले का रिकवरी रेट भी सुधर रहा है। शुक्रवार सुबह तक 55 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। बड़नगर में अब तक कुल 32 संक्रमित जिले के बड़नगर में भी संक्रमण तेजी से फैला है।