1 जून से चीनी निर्यात पर रोक

1

केन्द्र सरकार ने महंगाई को काबू में लाने के लिए गेहुं के निर्यात के बाद अब चीनी के निर्यात पर रोक लगा दी है । चीनी के निर्यात पर रोक 1 जून से लागू की जाएगी । सरकार के मुताबिक पेराई सत्र अक्टूबर-सितंबर से पहले चीनी की मांग के मुताबिक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है ।हालांकि अमेरिका और युरोपिय संघ के कुछ देशों को निर्यात जारी रखने का फैसला लिया गया है । मौजूदा समय में भारत 20 लाख टन चीनी का निर्यात करता है । शादी का सीजन होने की वजह से चीनी की मांग बढ़ जाती है वही त्यौहरी सीजन में भी चीनी की मांग बढ़ती है ।  वहीं सोयाबीन तेल और सुर्यमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है  । भारत से सालाना 20 लाख मीट्रीक टन खाद्य तेलों का आयात होता है । खाद्य तेलों की कीमतों में उछाल को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है । खाद्य तेलो के आयात पर कस्टम ड्यूटी को मार्च 2024 तक के लिए खत्म कर दिया गया है ।  सरकार ने देश में बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है । इससे पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया था जिसके बाद पेट्रोल की कीमतों में 9.50  रुपये जबकि डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी आई थी ।