हरियाणा में ट्रैकिंग और वाइल्ड सफारी

1

हरियाणा के लोगों को अब जंगल सफारी का मजा लेने के लिए राजस्थान और उत्तराखण्ड नहीं जाना पड़ेगा । हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर नूंह जिले तक सरकार लगभग बनाने जा रही है । हरियाणा में ट्र्रैकिंग और वाइल्ड सफारी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है ।हरियाणा में वर्ल्ड वाइड और प्रसिद्ध सफारी का केंद्र बनें इसके लिए पूरा खाका तैयार हो चुका है । हरियाणा वन विभाग के अधिकारी इसके लिए पहले ही केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री को इसका प्रेजेंटेशन दे चुके हैं ।

ट्रैकिंग और वाइल्ड सफारी  ट्रैकिंग और वाइल्ड सफारी के लिए अरावली पर्वत श्रंखला के क्षेत्र को चुना गया है । ट्रैकिंग और वाइल्ड सफारीके लिए हरियाणा में अरावली रेंज को चुना गया है जो  गुरुग्राम से लेकर राजस्थान तक फैला है जिसे सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है । । वाइल्ड सफारी बनाने के लिए विशेषज्ञों की भी राय ली जाएगी । हरियाणा सरकार ने ट्रैकिंग और वाइल्ड सफारी के लिए इसी सीमा का निर्धारण भी कर लिया है । वाइल्ड सफारी बनने के बाद पर्यटक यहां इलेक्ट्रीक वाहनो से यहां जा सकेंगे जिससे क्षेत्र की हरियाली पर प्रदूषण का प्रभाव न पड़े । वन विभाग भी इसके लिए इलेक्ट्रीक वाहनों का इंतजाम करेगा । हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार कई परियोजनाओं पर काम कर रही है जिसमें कृष्णा सर्किट प्रमुख है ।