बर्लिन में एक बच्चे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनाया गया देशभक्ति गीत को किया गया डिलीट, जाने क्यों..

0

एजेंसी:- पीएम मोदी सोमवार को बर्लिन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने चांसलर ओलाफ शूल्ज से द्वपक्षीय वार्ता को की थी। इसके बाद वह 6वें भारतीय-जर्मनी 6वें अंतर सरकारी परामर्श में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बर्लिन यात्रा के दौरान ही उनके सामने देशभक्ति गीत को सुनाने वाले बच्चे के पिता ने उस वीडियो को भी एडिट करने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा को जमकर फटकार भी लगाई है। उन्होंने ये ट्वीट करके कहा है कि मेरे बेटे को राजनीति में मत घसीटए और अपने गंदे जोक्स को सुधारने की कोशिश भी करिए। बच्चे ने मोदी के सामने ‘हे जन्मभूमि भारत’ गाया था और उसके बाद में पीएम ने बच्चे का हौसला भी बढ़ाया था।

बच्चे और पीएम मोदी के इस वीडियो को एडिट करके कुणाल कामरा ने ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में हे जन्मभूमि वाले गाने को हटाकर साल 2010 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ के गाने ‘महंगाई डायन’ से बदल दिया गया है। हालांकि, कुणाल कामरा ने पिता की तीखी प्रतिक्रिया के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बच्चे के मूल गाने का भी वीडियो ट्वीट किया था।