17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial जिगनेश मेवाणी को मिली जमानत, पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने पर...

जिगनेश मेवाणी को मिली जमानत, पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने पर हुई थी गिरफ्तारी

7

एजेंसी:-गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को कोर्ट से अभी जमानत मिल गई है। औऱ पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट के मामले में उन्हें बुधवार रात को ही असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था।

मेवाणी की गिरफ्तारी के बाद में कोकराझार पुलिस स्टेशन के बाहर भी कांग्रेस ने जमकर ही हंगामा भी किया था। पीएम मोदी के खिलाफ में ट्वीट करने के मामले में मेवाणी के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज भी कर ली गुई थी इसके बाद पुलिस ने उन्हें पालनपुर शहर से ही गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक हम बता दे कि मेवाणी ने अपने ट्वीट में ये दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी गोडसे को भगवान मानते हैं। मेवाणी को पुलिस गुवाहाटी के रास्ते कोकराझार से ले गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भी लेजाकर पेश किया। उन्हें तीन दिन की पुलिस में हिरासत में भेजा गया था।