दिल्ली में बढ़ रही है आर-वैल्यू, जो कि दिखा रही कोरोना के प्रसार का संकेत, देखे पूरी रिपोर्ट

0

एजेंसी:-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मद्रास द्वारा किए गए एक विश्लेषण के अनुसार दिल्ली की आर-वैल्यू जो की कोविड-19 के प्रसार का संकेत को देती है, इस सप्ताह 2.1 तक कि दर्ज की गई हैं। इसका अर्थ ये है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक ही व्यक्ति दो अन्य लोगों को अभी के वक़्त संक्रमित कर रहा है।

‘आर’ यानि प्रजनन दर यह इंगित करती है कि एक संक्रमित व्यक्ति को कितने ही अन्य लोगों में बीमारी को फैला सकता है। यदि यह एक ही से नीचे चला जाता है तो इसे महामारी की समाप्ति को भीमान लिया जाता है।

कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग द्वारा की गई प्रारंभिक विश्लेषण आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस द्वारा ही किया गया था, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर ने की थी।