चंद्रग्रहण से जुड़ी ये बातें हैं बहुत खास, आप भी जान लें…

0

 चंद्रग्रहण के दौरान ऐसी कई चीजें और बांते हैं जो ध्यान में रखनी चाहिए। आपके जीवन पर चंद्रग्रहण का असर कई मायनों पर पड़ता है। जब भी चंद्रग्रहण पड़े तो उसके पहले कई ऐसी बांते ऐसी हैं जो आपको जाननी जरूरी है। आइए जानते हैं वो बांते –

क्या सावधानी बरतें

– इस दैरान भोजण ग्रहण न करें।

– ग्रहण के समय आलस्य न करें।

– ग्रहणकाल से पहले स्नान कर लें।

– इसके दोरान मंत्र जपना धयान और उपासना करना बहुत शुभ माना जाता है।

– ग्रहणकाल में भोजन करना और लौकिक कार्य करने के लिए भी मना किया जाता है।

– गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में सोना नहीं चाहिए।

– इस समय उन्हें भी भगवान का भजन कीर्तन करना चाहिए।

– परन्तु मन में किसी भी तरह का शक वहम न पालें।

– ग्रहणकाल के पूर्व, बने हुए भोजन में तुलसी के पत्ते डाल दें।

– घर के तमाम कोनों में गोबर लीप दें।

– ग्रहण काल के खत्म हो जाने के बाद अगर सम्भव हो तो स्नान कर लें या हाथ पैर धोकर कुछ न कुछ दान का संकल्प करें।

– प्रातः काल किसी निर्धन या जरूरतमंद व्यक्ति को संकल्प किया हुआ दान करें।

– ग्रहण के नियम बीमार , वृद्ध और बच्चों पर लागू नहीं होते।

अगर आप भी पत्रकार बनना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंसटीट्यूट में संपर्क करें-

यह भी देखें-