Home भक्ति धर्म श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई...

श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई जाती है भेंट

26

श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई जाती है भेंट

कुरुक्षेत्र: 52 शक्तिपीठों में से मां का एक शक्तिपीठ हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित है। मां का ये शक्तिपीठ श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर के नाम से देशभर में प्रसिद्ध है। भक्तजन मां के इस शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए दूर-दराज के इलाकों से आते हैं। मां भद्रकाली के इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी भक्त मां के दर्शन करता है और मनोकामना मांगता है, मां उसकी इच्छा अवश्य पूरी करती हैं। साथ ही जब भक्त की मनोकामना पूर्ण हो जाए, तो भक्त को मां के दर पर घोड़े की भेंट चढ़ानी होती है।

श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई जाती है भेंट

मां के इस शक्तिपीठ की कथा भगवान शिव और माता सती से जुड़ी है। पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान विष्णु ने भगवान शिव का मां सती से मोह तोड़ने के लिए मां के शरीर के 52 टुकड़े किए थे तो मां का दायां पैर यहीं आकर गिरा था, इसलिए यहां मां का मंदिर बनाया गया। इस शक्तिपीठ की एक कहानी महाभारत काल से भी जुड़ी है।

श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई जाती है भेंट

एक कथा के अनुसार अर्जुन ने यहां कौरवों के खिलाफ युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए मां का आर्शीवाद लिया था, जब पांडव युद्ध में जीत गए थे तो अर्जुन ने इस मंदिर में मां को घोड़ा भेंट चढ़ाया था जिसके बाद से ही यहां मां को घोड़ा भेंट चढ़ाने की प्रथा शुरु हुई।

श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर दर्शन: यहां मां को घोड़े की चढ़ाई जाती है भेंट

Read: मां वैष्णो देवी की आरती में हो जाईये शामिल… कीजिए वैष्णो धाम के दर्शन