दो दिन में इतने हजार रुपये बढ़ा सोना, चांदी की भी कीमत छू रही आसमान

2

सोने-चांदी की कीमतों ने छूआ आसमान, दो दिनों में सोने की कीमतों में 1144 रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली- सोने और चांदी की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा. आज, 12 अप्रैल, 2024 को भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. महंगा होने के बाद सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 72967 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 83605 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 अप्रैल 2024 की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71823 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 72967 रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.

Indian Navy को मिलेंगे ऐसे जहाज, जो बन जाएंगे सभी युद्धपोतों के गार्जियन ,सेना की ताकत का होगा हिस्सा

सोना और चांदी मानों आम लोगों के लिए तो सिर्फ एक सपना ही बनकर रह जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 72675 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरि वाला 10 ग्राम सोना आज 66838 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 54725 हो गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 42686 रुपये में पहुंच गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 83605 रुपये की हो गई है.