17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के… शुद्ध देशी घी से रखी गई...

दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के… शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

70

दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के… शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

क्या आप जानते हैं कि Rajasthan के Bikaner शहर के एक छोटे से गांव में स्थित भांडाशाह जैन मंदिर की नींव रखने में तकरीबन 40 हजार किलो शुद्ध घी का प्रयोग किया गया था। जी हां, इस मंदिर की नींव रखते हुए पानी के स्थान पर घी का उपयोग हुआ था।

भांडाशाह जैन मंदिर के निर्माण की शुरुआत 1468 ईस्वी में भांडाशाह नाम के एक शख्स ने की थी, जो बीकानेर के एक व्यापारी थे। इस मंदिर का निर्माण 1541 ईस्वी में उनकी बेटी द्वारा खत्म करवाया गया था।

दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के... शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

सेठ भांडासर जैन टेंपल में कला का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है। मंदिर परिसर की दीवारों और Pillars पर अनेकों Sculptures बनाएं गए हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।

दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के... शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

इस जैन मंदिर को बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग किया गया है।

Also Read: श्री आई माता मंदिर…  इस मंदिर की अखंड ज्योत में है मां का आर्शीवाद

दर्शन कीजिए भांडाशाह जैन मंदिर के... शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

इस जैन मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए आपको एक बार तो बिकानेर जरुर जाना चाहिए। इस मंदिर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि मंदिर में भगवान का आर्शीवाद भी विशेष है।