बस के सामने आ गए दो बाइक सवार, फिर हुआ कुछ ऐसा…

0

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को बाइक सावर 2 युवकों की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ से बहराईच जा रही कैसरबाग डिपो की तेज रफ्तार बस से बाईक सवार युवकों को टक्करा मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक ठोकर लगते ही बस के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।    

 

प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत कटियारा गांव के पास जावेद पुत्र रमजान(30) निवासी बाल पुर बाजार गोण्डा अपनी साली हीरा(20) के साथ बाईक से बाराबंकी की ओर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 28 पर कटियारा गांव के पास गाड़ी को ओवर टेक करने के चक्कर में उनकी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस संख्या से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों जीजा-साली की मौके पर ही मौत हे गई।  सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच में लग गई है।