17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य नोएडा में छत तोड़ आसमान की तरफ उड़ने लगी लिफ्ट, हुआ खौफनाक...

नोएडा में छत तोड़ आसमान की तरफ उड़ने लगी लिफ्ट, हुआ खौफनाक हादसा

13

नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में खराब हुई लिफ्ट, 3 लोग गंभीर रुप से घायल

नोएडा- यूपी के नोएडा सेक्टर 137 से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल सेक्टर 137 में स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में रविवार 13 मई देर रात लिफ्ट खराब हो गई. पहले लिफ्ट खराब हुई और चौथी मंजिल पर रुक गई. जब लिफ्ट में मौजूद लोग किसी तरह से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो लिफ्ट अचानक से बिल्डिंग की 25वीं मंजिल पर जा टकराई और बिल्डिंग की छत को तोड़ दिया.

ये हादसा बेहद खौफनाक था. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर नोएडा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. हालांकि ये पहली बार नहीं जब किसी तकनीकी वजह से लिफ्ट खराब हुई हो, पर ये जरुर पहली बार हुआ है कि किसी लिफ्ट ने बिल्डिंग की छत ही तोड़ दी हो.

Also Read: कांग्रेस ने वीआईपी दर्शन पर उठाये सवाल , भाजपा ने किया पलटवार

नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में हुआ ये खौफनाक हादसा किसी के भी दिल में लिफ्ट फोबिया पैदा करने के लिए काफी है.