Wonders of India: इस राज्य में है दुनिया की एकमात्र Floating Lake

0

मणिपुर की Loktak Lake दुनिया की एकमात्र Floating Lake है। इस झील में तैरते हुई कई वनस्पति की प्रजातियां पाई जाती है जिन्हें स्थानिय भाषा में फुम्दी कहा जाता है। इन्हें तैरते हुए छोटे-छोटे टापू कहें तो गलत नहीं होगी। इंफाल से 53 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस फ्लोटिंग लेक में Vegetation, Fish की सैंकड़ों प्रजातियां मौजूद हैं। ये Lake Bird Watching के लिए भी ख़ास है। मीठे पानी की ये झील मणिपुर की इकोनमी को बेहतर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि लेक में रुकने के लिए बोट हाउस भी हैं और दुनिया का इकलौता Floating Keibul Lamjao National Park भी यहीं है।