यदि आपके आस-पास कोई बिच्छू दिख जाए तो जाहिर है आपके जेहन में बिजली सी कौंध जाएगी, सोचिए यदि कोई इंसान डंक मारने वाले जहरीले बिच्छुओं के आस-पास रहें तो उसका क्या आलम होगा।
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि थाईलैंड में ऐसी ‘बिच्छुओं की रानी’ रहती हैं। जिन्होंने 33 दिनों तक लगभग 5000 बिच्छुओं के साथ अपना दिन गुजारा है। कंचना काएतकावे नाम की 39 साल की इस महिला ने अपने मुंह के ऊपर 3 मिनट 28 सेकेंड तक जहरीले बिच्छुओं रखा था जिसकी बदौलत उनका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
इतना ही नहीं कंचना काएतकावे को बिच्छुओं से ऐसा लगाव है कि वह उन्हें अपने मुंह के अंदर भी रख लेती हैं। तस्वीरें ये साफ जाहिर करती हैं कि बिच्छुओं के संग कंचना का गजब का लगाव उन्हें एक अलग महिला साबित करता है।