17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल मानती हैं तापसी पन्नू…

विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल मानती हैं तापसी पन्नू…

3

फिल्म मनमर्जियां में तापसी पन्नू और विक्की कौशल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई। अब तापसी पन्नू ने अपने को-स्टार विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल बताया है।

तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने हाल ही में BFFs with Vogue के सीजन 3 में नज़र आए। यहां तापसी ने बताया कि कैसे फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन जब हम मनमर्जियां में साथ आए तो हमारे बीच दोस्ती हो गई। इस पर विक्की ने कहा कि तापसी बहुत ट्रांसपेरेंट हैं और बहुत बातूनी हैं. वहीं मैं अच्छा लिसनर हूं।

इसके साथ ही तापसी ने कहा कि विक्की उन्हें हॉट नहीं लगते। जब उनसे अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और विक्की कौशल के बीच ‘हुकअप, शादी और हत्या’ चुनने के लिए कहा गया था। तापसी ने जवाब दिया, “वरुण के साथ हुकअप, अभिषेक को मारना और विक्की से शादी करना। विक्की मैरिज मैटेरियल हैं”।