उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनायें

0

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को शुक्रवार को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि भगवान शिव सभी को ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें। हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है नायडू ने ट्वीट कर कहा, “महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं विश्व भर के भक्त समुदाय को शुभ कामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर जब हम अपने घरों को प्रकाशित करते हैं, हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें जिससे हम अपने भीतर और बाहर की कुवृत्तियों पर विजय पा सकें। भगवान शिव हमें सत्कर्म की प्रेरणा और क्षमता दें।” उन्होंने कहा, “प्रार्थना करें कि हमारा जीवन खुशहाली, स्वास्थ्य, सात्विक विचारों और सत्कर्मों से प्रकाशित रहे।”