ट्रोल हुए चहल, लोग बोले चूहा और बकरी

0

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके मजे लिए और उनका मजाक भी तक उड़ाया।गुवाहाटी से वाइजैग रवाना हुई टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फ्लाइट में एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की, तो इस दौरान युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘शेर और बब्बर शेर एक साथ उड़ते हुए’. चहल ने जैसे ही इस कैप्शन के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, ‘क्या आप शेर हैं’, वहीं कुछ ने चहल को बिल्ली, बकरी तो कुछ ने चूहा तक कह दिया। फोटो फ्लाइट में ली गई थी। चहल ने इस में शिखर धवन को बब्बर शेर और अपने आप को शेर कहा।