17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Airtel का यह नया प्रीपेड प्लान जियो और वोडाफोन को देगा टक्कर,...

Airtel का यह नया प्रीपेड प्लान जियो और वोडाफोन को देगा टक्कर, 195 रुपए में मिलेगा…

12

नई दिल्ली- एयरटेल ने हाल ही में अपना एक ओर नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें आप बेहतरीन और आकर्षित ऑफर्स पा सकते हैं। एयरटेल का यह नया प्लेन आपको 195 रुपए में मिलेगा। इस 195 रुपए के प्लेन में आपको 35 जीबी डेटा यानी 1.25 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वेलीडंगी 28 दिनों की होगी। आपको इस प्लान में आपको शानदार इंटरनेट डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। वहीं इस प्लान में एफयूपी की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन इस प्लेन के यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी।एयरटेल अपने इस शानदार प्लेन से जियो और वोडाफोन दोनों को टक्कर देगा। आपको बता दें कि वोडाफोन और जियो दोनों कंपनियों ने 198 और 199 रुपए के प्लान अपने यूजर्स के लिए पहले ही बाजार में निकाल रखे हैं। फिलहाल एयरटेल का 195 रुपये वाला यह प्लान कुछ ही प्रदेशों में उपलब्ध है जैसे केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना। इन प्रदेशों में यूजर्स को एक और बात का विशेष ध्यान देना होगा। हम आपको बता दें कि यह प्लान अभी ‘माय एयरटेल एप’ पर उपलब्ध नहीं है, पर आप इसे एयरटेल की वेबसाइट से ले सकते हैं।

वहीं वोडाफोन 199 के ऑफर्स के अलावा ऑफर्स की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को 597 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। वहीं आपको इस ऑफर में 10 जीबी डेटा भी मिल जाता है। इस ऑफर में आपको 4 घंटे और 10 मिनट का टॉकटाइम मिल जाता है।