17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh हरियाणा वासियों को मिली राष्ट्रीय राजमार्ग की बड़ी सौगात, 890 करोड़ रुपये...

हरियाणा वासियों को मिली राष्ट्रीय राजमार्ग की बड़ी सौगात, 890 करोड़ रुपये की लागत से बने 11 फ्लाईओवर का हुआ उद्घाटन

2

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल ने आज मंगलवार को 890 करोड़ रुपये की लागत से बने 11 फ्लाईओवर और 30 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 परियोजना का उद्घाटन किया.

सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 का अब सोनीपत के कुंडली से पानीपत तक वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। 2331.72 करोड़ रुपये के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 11 फ्लाईओवर व 30 किलोमीटर में 890 करोड़ से बने प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। बाकी हिस्से का उद्घाटन अप्रैल-2022 में हो चुका है। यह बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट पहले इसे तैयार करने का जिम्मा लेने वाली कंपनी की लचर कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ गया था। बाद में टेंडर दूसरी कंपनी को दिया गया तो लॉकडाउन व किसान आंदोलन ने इसकी गति को रोक दिया था।

दिल्ली को हरियाणा के अलावा चंड़ीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-44 के साढ़े 70 किलोमीटर लंबे हिस्से का शिलान्यास पांच नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के दौरान कहा था कि इस हाईवे के महत्व को देखते हुए इसे कम समय में बनाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार यह हाईवे शुरुआत में छह लेन का तैयार करना था, मगर यहां पर भारी वाहनों की अधिकता को देखते हुए बाद में इसे आठ लेन में तब्दील कर दिया। इसके अलावा दोनों तरफ दो-दो लेन के सर्विस रोड भी तैयार किए गए हैं।

इस प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाईवे-44 को 8 लेन किया है। सभी कट बंद किए हैं, जिससे लंबी दूरी के वाहनों को फ्लाईओवर से गुजारा जा सके। इसके लिए हाईवे पर 29 छोटे पुल व 11 बड़े फ्लाईओवर, सभी फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास, 11 फुट ओवरब्रिज, 15 प्रमुख सड़क जंक्शन बनाए हैं। कुछ स्थानों पर नाले का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में इस पर 11 फ्लाईओवर व 30 किलोमीटर लंबी सड़क करीब 890 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें चार फ्लाईओवर दिल्ली, पांच सोनीपत व दो पानीपत की सीमा में है।

दिल्ली की सीमा में जंक्शन ऑफ अलीपुर पल्ला रोड (शनि मंदिर), आजादपुर फल-सब्जी मार्केट-डीडीए केमिकल मार्केट जंक्शन तथा नरेला इंडस्ट्रियल एरिया और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर निर्मित फ्लाईओवर शामिल हैं। सोनीपत की सीमा में कुंडली औद्योगिक क्षेत्र टी-जंक्शन, एचएसआईआईडीसी कुंडली (निफ्टम चौक), बढ़खालसा-पीतमपुरा जंक्शन तथा बीसवां मील चौक और भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर फ्लाईओवर सम्मिलित है। इनके अलावा पानीपत की सीमा में गांव सिवाह छाजपुर एवं न्यू बस स्टैंड पानीपत जंक्शन और बीबीएमबी, एनएफएल-इंडस्ट्रियल एरिया जंक्शन शामिल है।

ReadAlso;हरियाणा देश का एक ऐसा प्रांत है जहां विकास को व्यक्ति के साथ जोड़ा गया- CM मनोहर लाल

नेशनल हाईवे-44 पर पूरा होने के बाद अब इसका उद्घाटन कराया जा रहा है। पहले लॉकडाउन व फिर किसान आंदोलन से काम प्रभावित हुआ था। किसानों के हाईवे से हटते ही काम शुरू हो गया था।