17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news किसान ने पूछा ‘आप ममता के प्रचारक हैं’क्या; जवाब मिला’ बकवास मत...

किसान ने पूछा ‘आप ममता के प्रचारक हैं’क्या; जवाब मिला’ बकवास मत करो’

10

 

 

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एक ओर जहां दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन चार महीने से जारी है, वहीं किसान नेता भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार और अन्य पोलिटिकल पार्टी का प्रचार करने में जुटे हैं। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के किसान और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें यूपी के मोदीनगर के रहने वाले किसान पवन भाकियू नेता राकेश टिकैत से पूछते हैं क्या  ‘आप पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के प्रचारक हैं’ तो  उन्हें राकेश टिकैत से जवाब मिलता है ‘बकवास मत करो’और फ़ोन को काट दिया जाता है । वायरल ऑडियो में बातचीत में आवाज और अंजाद दोनों ही राकेश टिकैत से मेल खाते हैं,

यहां पर बता दें कि कृषि कानून विरोध के नाम पर पिछले चार माह से यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे भाकियू नेता राकेश टिकैत के चुनावी दौरे किसानों को रास नही आ रहे हैं। मोदी नगर के किसान पवन चौधरी और राकेश टिकैत का इंटरनेट मीडिया पर वायरल ऑडियो इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ऑडियो में पवन ने राकेश टिकैत के पश्चिम बंगाल दौरे पर सवाल उठाते हुए उन्हें ममता बनर्जी का प्रचारक बताया है। किसानों के नाम पर अपनी दुकान चमकाने का आरोप लगाते हुए पवन चौधरी ने तो किसान नेता राकेश टिकैत को यहां तक कहा है कि मोटी रकम लेकर वह किसानों का साथ छोड़कर चुनावी दौरे कर रहे हैं। पांच मिनट के वायरल ऑडियो में राकेश टिकैत बार बार झुझलाते हैं और अपनी सफाई देते हैं। आखिर में राकेश टिकैत किसान पवन चौधरी से कहते हैं ‘बकवास मत करो’ और फ़ोन को काट दिया जाता है । इसके बाद किसान पवन और राकेश टिकैत के बीच मोबाइल फोन पर हो रही बातचीत खत्म हो जाती है।