खेलकूद से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास – संतोष मिश्रा

1

: बाल अधिकार दिवस पर उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों मे चालाए जा रहे खेल कूद कार्यक्रम प्रतियोगिता के क्रम में विकास खंड काकोरी मे ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्रातः इसकी शुरूआत की गई।कार्यक्रम की शुरुआत काकोरी ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख  राम विलास रावत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी  संतोष मिश्रा ने  सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की।जिसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गई।

जिसके बाद के क्रीड़ा अध्यापक द्वारा बच्चों को हरी झंडी दिखाकर जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के मध्य खो-खो  प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसमें  पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय थावर द्वितीय रहा।

100 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा की शालिनी ने प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशहरी की सीता ने द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा की प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा की प्रीति ने प्रथम पूर्व  माध्यमिक विद्यालय खुशहाल गंज की रिया ने द्वितीय पूर्व  माध्यमिक विद्यालय थावर की सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा की खुशबू ने प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशहरी की सीता ने द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय थावर की प्रियंका ने तृतीय 600 मीटर दौड़ में  पूर्व माध्यमिक्  विद्यालय भरोसा की शालिनी ने प्रथम पूर्व  माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर पतौरा की महक जहां ने द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय थावर की रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहाल गंज की शालिनी ने प्रथम पूर्व माध्यमिक्  विद्यालय थावर की राधा ने द्वितीय  पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलिया की सानिया ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बालकों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवरी के बच्चों ने प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसा लालपुर के बच्चों ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय थावर के विपिन ने प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा के सचिन ने द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसा लालपुर के हरिओम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा के जितेंद्र ने प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय थावर की नितिन ने द्वितीय  उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव के राज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज के निजाम ने प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा  के जितेंद्र ने द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव के सुमित ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया 600 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा के धर्मेंद्र ने प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहाल गंज के कुणाल ने द्वितीय  उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पतौरा के रजनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहाल गंज के बच्चों ने प्रथम स्थान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं चक्का फेंक उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव के सिवा उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा के अखिलेश ने द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय थावर के विपिन ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहाल गंज देश भक्ति एवं सरस्वती वंदना पूर्व माध्यमिक विद्यालय महिपतमऊ ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी अतिथियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का मन मोह लिया आल ओवर चैंपियनशिप का पुरुस्कार  खुशहाल गंज न्याय पंचायत को मिला न्याय पंचायत समन्वयक वी पी सिंह ने सभी को बधाई दी।

इस मौक़े पर खण्ड शिक्षा अधिकारी काकोरी संतोष मिश्रा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी मुईन अहमद  जिला व्यायाम शिक्षक धीरज त्रिपाठी, संजय पांडेय हादी हसन ऊषा तिवारी ललिता दीक्षित वीना मीरपुरी महेन्द्र कुमार शिक्षक संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव सहित समस्त एनपीआरसी वरिष्ठ शिक्षक अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र मौजूद रहे प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी ने पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई वह आगे ऐसे ही खेलते रहें और अपने गांव समाज जिले और प्रदेश का नाम देश दुनिया में रोशन करें।

रिपोर्ट – शिवनंदन सिंह