17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime live-in relationship में किया युवती का यौन शोषण, फिर…

live-in relationship में किया युवती का यौन शोषण, फिर…

16

लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोहम्मद तालिब नामक युवक पर तीन वर्षों तक हिंदू युवती का शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि तालिब ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए यौन शोषण किया और इस दौरान उससे दो लाख रुपये भी हड़प लिए.

मड़ियांव पुलिस के अनुसार, लखीमपुर खीरी की रहने वाली पीड़िता मड़ियांव इलाके में रहती है. करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात ठाकुरगंज, न्यू हैदरगंज निवासी तालिब से हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे, जहां तालिब लगातार शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो तालिब ने उससे धर्म परिवर्तन करने को कहा.

आरोप है कि धर्मांतरण से इनकार करने पर तालिब ने पीड़िता की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह उसे छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर तालिब के घर पहुंचकर जानकारी लेने की कोशिश की.