17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अजगर के साथ सेल्फी लेना पड़ गया महंगा, देखिए क्या हुआ हाल…

अजगर के साथ सेल्फी लेना पड़ गया महंगा, देखिए क्या हुआ हाल…

3

 आपने लोगों को किसी पालतू जानवर या पक्षी के साथ सेल्फी लेते तो देखा ही होगा लेकिन आज जो आपको हम कुछ ऐसा दिखाएंगे उसे देखकर आपको अपनी आंखो पर विश्वास नहीं होगा। जी हां अगर आप किसी आदमी को भयानक अजगर को अपने गले में सेल्फी लेते देखें तो आप क्या कहेंगे। बात पश्चिम बंगाल की है जहां एक फारेस्ट रेंजर ने अपने गले में अजगर को टांग कर सेल्फी ली और उसके बाद जो हुआ वो एक अनचाहे सपने के जैसे था।

दरअसल पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लगभग 600 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी के साहिबबारी गांव के निवासियों ने एक बकरी को मारकर खा जाने वाले रॉक पायथन (अजगर) को पकड़ने की गुहार की, जिसके जवाब में फॉरेस्ट रेंजर तथा उनके सहयोगी वहां पहुंचे, और 18-फुट लम्बे और लगभग 40 किलोग्राम वजन वाले अजगर को अपने कब्जे में कर लिया।

इसके बाद फॉरेस्ट रेंजर ने सेल्फी लेने के लिए अजगर को अपनी गर्दन में लपेट लिया जिसके बाद देखते ही देखते अजगर ने रेंजर की गर्दन को जकड़ लिया, जिसके बाद हालात काबू के बाहर जाते देख वहां खड़ी भीड़ और सहयोगी तुरंत मदद के लिए आगे आए। आखिरकार किसी तरह अजगर को बस में करके वहां से ले जाया गया।