लोगों को जश्न मनाता देख Rohit Sharma बोले- अभी घरों में ही रहो, वर्ल्ड कप दूर है

0

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश साथ खड़ा है। क्रिकेटर्स भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और अपने फैन्स से भी ऐसा ही करने के लिए कह रहे हैं। अब Rohit Sharma ने भी अपील की है। Rohit Sharma ने लोगों से कहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी दूर है, इसलिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए। Rohit Sharma ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘इंडिया घरों में ही रहो। जश्म मनाते हुए सड़कों पर मत उतरो। अभी वर्ल्ड कप दूर है।’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासियों से 9 मिनट मांगे थे और कहा था कि 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीपक या मोमबत्ती जलाएं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाएं। लोगों ने अपने प्रधानमंत्री की बात तो मानीं, लेकिन कहीं-कहीं जनता सड़कों पर उतर आई। पटाखे भी जलाए गए। ऐसे लग रहा था मानों क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाया जा रहा है। इसी को लेकर Rohit Sharma ने यह ट्वीट किया।