17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों का किया...

जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों का किया खात्मा

4

जम्मू कश्मीर में 36 घंटे के अंदर सर्च ऑपरेशन चला कर सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा हैं।

इस समय सुरक्षाबल कश्मीर के त्राल, अवंतीपोरा और हरदुमीर में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.जवाबी कार्रवाई में त्राल में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.इससे पहले आज शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.पुलवामा में भी दो दहशतगर्द मारे गए थे. जम्मू कश्मीर में 36 घंटे के अंदर तीसरा एनकाउंटर है.

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर अब पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ तेज कार्रवाई की है.जब से श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी, उसके बाद से ही अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर देखने को मिले और एक-एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया. उस घटना के बाद से अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है.अभी भी सेना द्वारा कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.त्राल, अवंतीपोरा और हरदुमीर में इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों को पकड़ने का प्रयास है.