रूसी सेना का काफिला ध्वस्त, मिसाइल हमले से चेर्निहाइव शहर के तेल डिपो में लगी आग

0

यूक्रेनी सेना लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. यूक्रेन की तरफ अब कहा गया है कि सुमी क्षेत्र में मौजूद मोस्कोवस्की बोब्रीक गांव के पास एक रूसी सेना के काफिले को ध्वस्त किया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

मिसाइल हमले से चेर्निहाइव शहर के तेल डिपो में लगी आग यूक्रेन के शहरों में रूस की बमबारी जारी है. अब चेर्निहाइव शहर में एक मिसाइल तेल के डिपो पर गिरी है, जिससे वहां आग लग गई है।

रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे अब खुदपर हमले का भी डर शायद सता रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है।

पूरे चेर्निहाइव में तेल डिपो से निकलने वाली भीषण लपटें और गाढ़ा धुआं देखा जा सकता है।