इजरायल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी पहल, ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर की बात

5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईरान इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से टेलीफोन पर बात की। 

राष्ट्रपति रईसी के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने आतंकी घटनाओं, हिंसा, इजरायल-हमास संघर्ष में हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई। पीएमओ ने एक आधिकारिक बयान जानकारी देते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने चाबहार बंदरगाह सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया।

इस्राइल-हमास संघर्ष पर विस्तार से हुई चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति से बातचीत की सैयद इब्राहीम रईसी से बात की। इस दौरान पश्चिम एशिया में कठिन हालात और इस्राइल-हमास संघर्ष पर विस्तार से चर्चा हुई। आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है। तनाव बढ़ने से रोकना, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति, स्थिरता की शीघ्र बहाली इस वक्त सबसे अहम है। हमने चाबहार बंदरगाह सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने तनाव को रोकने, मानवीय सहायता जारी रखने तथा शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

https://x.com/narendramodi/status/1721508502504641014?s=20

ReadAlso;भारत ने फिलिस्तीन को भेजी मदद, भारत से IAF C-17 विमान में भिजवाई कुल 38.5 टन की राहत सामग्री