मुख्यमंत्री धामी पिथौरागढ़ को देंगे बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

2

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा संचालित करने की योजना पर गंभीरता से कार्य कर रही है। एक एयरलाइन ने इसके लिए सहमति भी दी है। उन्होंने विधायक मयूख महर से फोन पर वार्ता कर सरकार द्वारा हवाई सेवाओं के संचालन के संबंध में जानकारी दी और कहा कि बेस अस्पताल की सारी सुविधाएं को ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र ने यहां हवाई अड्डे के उच्चीकरण को मंजूरी दी है। यद्यपि यहां के लिए अभी हवाई सेवा का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। कांग्रेस विधायक मयूख महर इन दिनों हवाई सेवा की शुरुआत व बेस अस्पताल के संचालन समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे फोन पर बात की और कहा हवाई सेवा के संचालन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। बेस अस्पताल को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के साथ संबद्ध किया जाना है। मेडिकल कालेज के पदों की स्वीकृति और नियुक्ति के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है।