प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी तेज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिया नवा रायपुर में तैयारियों का जायजा

3

नवा रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को स्वयं विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का आगमन राज्य के लिए गौरव का अवसर है, इसलिए तैयारियों में उत्कृष्टता झलकनी चाहिए और छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पहचान का प्रभाव स्पष्ट दिखना चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सभागार, मंच, वीआईपी बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत अवलोकन किया। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुंचे और प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

सीएम साय ने आगे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और बलिदान का प्रतीक बनेगा। उन्होंने प्रदर्शनी दीर्घाओं, मल्टीमीडिया गैलरी और स्मृति कक्ष की व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री राज्योत्सव मैदान, नवा रायपुर भी पहुंचे और मुख्य मंच, पार्किंग, विभागीय डोम, प्रदर्शनी क्षेत्र एवं आमजन के प्रवेश मार्गों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का दर्पण है और इस आयोजन को उत्कृष्टता का नया मानक बनाना है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे होने चाहिए ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कोई कमी न रहे।

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, सचिव राहुल भगत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा — प्रधानमंत्री का आगमन छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है। हमारी कोशिश है कि राज्य की संस्कृति, विकास और जनभावनाओं की झलक हर आयोजन में दिखाई दे।