RSS-अपने बयान के लिए माफी मांगें जावेद अख्तर, नहीं तो अच्छा नहीं होगा परिणाम
RSS-बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना चुके जावेद अख्तर अकसर विवादित बयानों में फंसते रहते हैं। वे अकसर RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) और बंजरग दल के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। 3 सितंबर शुक्रवार को एक बार फिर जावेद अख्तर की जुबान फिसल गई और उन्होंने RSS और बंजरग दल की तुलना अफगानिस्तान में कब्जा कर चुके तालिबानियों से कर दी। उन्होंने कहा कि तालिबानियों की सोच हिंसक है और RSS भी यही सोच रखता है। इस बयान के बाद से ही जावेद अख्तर से आरएसएस और बीजेपी दोनों नाराज हैं और लगातार जावेद अख्तर से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
इस बयान के बाद आरएसएस ने जावेद अख्तर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो आरएसएस उनकी किसी भी फिल्म को देश में नहीं चलने देगी।
साथ ही बीजेपी नेता राम कदम ने भी कहा है कि जावेद अख्तर को अपना बयान वापस लेना होगा और हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी।