पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की

0

चंडीगढ़। आपको जानकारी दे दिया जाए कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के हर घर में एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की शनिवार को घोषणा करते नज़र आए।

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बताया कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में वृद्धि नहीं की जायेगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली प्राप्त होगी।

बता दे, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शनिवार सुबह विभिन्न अखबारों में इस घोषणा के साथ विज्ञापन प्रकाशित किए करते हुए भी नज़र आए। पंजाब विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी शामिल था।