मां झंडेवाली जी की आरती का लीजिए आनंद और कीजिए दर्शन

1

  मां झंडेवाली देवी की आरती का लीजिए आनंद और कीजिए दर्शन

मां झंडेवाली देवी मंदिर राजधानी दिल्ली के बीचो-बीच स्थित है। माता झंडेवाली देवी का ये मंदिर मां के 52 शक्तिपीठ में शामिल किया जाता है। ये मंदिर सौ साल से भी पुराना है। इस मंदिर के बनने की कहानी बेहद रोजक है। मां के इस मंदिर में भक्त दूर-दराज के इलाकों और राज्यों से दर्शन के लिए आते हैं। कोरोना काल में मंदिर के कपाट भक्तजनों के लिए बंद कर दिए गए थे, पर आप चिंता मत कीजिए, आप मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा सकते, पर Online दर्शन तो कर ही सकते हैं।

माता झंडेवाली देवी की Online आरती में होये शामिल

मंदिर के कपाट प्रात: 5 बजे ही भक्तों के लिए खुल जाते हैं। सुबह की आरती 9 बजे मंदिर के पंडित द्वारा की जाती है और सांय काल आरती शाम 6 बजे की जाती है।

मां झंडेवाली जी की आरती का लीजिए आनंद और कीजिए दर्शन

ऐसा माना जाता है करीब 100 साल पहले दिल्ली के एक व्यापारी के सपने में मां आई थी और मां ने उस व्यापारी को बंजर जमीन में दबी अपनी प्रतिमा और एक झंडे के बारे में बताया था।

Read: मिलिए इन टीचर्स से… जो गरीब मासूमों की पढ़ाई के लिए हर हद पार कर गए

मां झंडेवाली जी की आरती का लीजिए आनंद और कीजिए दर्शन

मान्याताओं के अनुसार उस व्यापारी को जहां वो झंडा और प्रतिमा मिला, उसने वहीं मां की प्रतिमा स्थापित कर दी और वो मंदिर मां झंडेवाली मंदिर कहलाया।