प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत की प्रगति में उन्होंने अक्षुण्ण योगदान दिया है। आज का दिन हमारे देश के लिये उनके द्वारा देखे गये स्वप्न को पूरा करने का संकल्प दोहराने का दिन है।”
Tributes to Dr. Babasaheb Ambedkar on his Jayanti. He has made indelible contributions to India’s progress. This is a day to reiterate our commitment to fulfil his dreams for our nation. pic.twitter.com/mLTgmJ8tNi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी है। पीएम मोदी ने भगवान महावीर के सदुपदेशों, विशेषकर शांति, करुणा और भ्रातृत्व के उपदेश का स्मरण किया।
प्रधानमंत्री ने कर कहा, “महावीर जयंती के पावन अवसर पर बधाई। भगवान महावीर के शाश्वत उपदेश और जीव-दया के लिये उनका आग्रह समतावादी तथा करुणामयी समाज की रचना में सहायक हो सकते हैं।
मेरी कामना है कि भगवान महावीर का आशीर्वाद हमारे समाज में शांति और भ्रातृत्व की भावना को और बढ़ाये।”
Mahavir Jayanti greetings to you all.
We recall the noble teachings of Bhagwan Mahavir, especially the emphasis on peace, compassion and brotherhood. pic.twitter.com/CyKPtNPKZi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022