गणपति और वरुण ठक्कर ने तमिलनाडु में प्रधानमंत्री का “चैंपियंस से मिलो” अभियान किया शुरू

0

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करने के लिए केसी गणपति और वरुण ठक्कर की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “चैंपियंस से मिलो” कार्यक्रम के तहत खेल और फिटनेस के बारे में तमिलनाडु के युवाओं को प्रेरित करने के लिए केसी गणपति और वरुण ठक्कर की सराहना की है।

पीआईबी तमिलनाडु के एक ट्वीट  का  जवाब देते हुए  प्रधानमंत्री ने कहा की  तमिलनाडु के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रेरित करने के लिए केसी गणपति और वरुण ठक्कर की पहल उल्लेखनीय है।  मुझे विश्वास है कि इस तरह के प्रयासों से खेल और फिटनेस से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।”

इस अभियान में इन दोनों ने छात्रों को कुछ मासंपेशियों को मजबूत करने का बेसिक  व्यायाम भी सिखाया जो एक सेलर के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता है। साल 2022 के लिये खेल संबंधित संकल्प साझा करने को कहा। मेजबान स्कूल के छात्रों के अलावा तमिलनाडु के तीन जिलों के 75 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र भी इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित थे।