धर्मेंद्र के निधन पर शोक की लहर, अमिताभ बच्चन ने भावुक पोस्ट में व्यक्त किया दर्द

2

बॉलीवुड की यादों में बस चुकी जय–वीरू की जोड़ी अब अधूरी हो गई है। 24 नवंबर 2025 को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि देशभर के प्रशंसकों में गहरा शोक है।

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने ‘शोले’ जैसी कालजयी फिल्म में ऐसा असर छोड़ा कि पांच दशक बाद भी लोग उन्हें उतने ही प्यार से याद करते हैं। ‘वीरू’ के जाने की खबर ने अमिताभ बच्चन को भी अंदर तक झकझोर दिया।

अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके आसपास “एक गहरी खामोशी” महसूस होती है जिसे भर पाना संभव नहीं। उन्होंने धर्मेंद्र की सादगी, विशाल दिल, बेहतरीन फिटनेस और सहज आकर्षण की यादें ताजा करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

बिग बी ने बताया कि धर्मेंद्र अपने साथ पंजाब के गांवों की मिट्टी की खुशबू लेकर आए थे और समय बदलने के बावजूद उन्होंने कभी अपने मूल स्वभाव और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनकी प्यारी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी के दिल में बस गई थी।

धर्मेंद्र के निधन को फिल्म जगत एक युग का अंत मान रहा है। प्रशंसकों और कलाकारों की ओर से लगातार श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं। जय–वीरू की दोस्ती और उनकी यादें भारतीय सिनेमा में हमेशा अमर रहेंगी।