Home news हिमांश कोहली के रिश्ते पर नेहा ने कबूली ये बात

हिमांश कोहली के रिश्ते पर नेहा ने कबूली ये बात

2

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर्स में से एक और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा कर दिया है। नेहा और एक्टर हिमांश कोहली केवल ‘जस्ट फ्रेंड्स’ कहकर अपने रिश्ते को छिपा रहे थे। लेकिन अब दोनों ने साफ कह दिया है कि वे दोनों साथ हैं।

हाल ही में हिमांश ने नेहा को सरप्राइज देने के लिए अचानक उनके शो इंडियन आइडल के सेट पर जा पहुंचे। नेहा यहां अनु मलिक और विशाल डडलानी के साथ मौजूद थीं। नेहा हिमांश कोहली को देखकर कितनी खुश होई होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सुत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर सेट पर ‘नेहा का स्वयंवर’ नाम से एक फन सेगमेंट कर रहे थे। हिमांश इसी सेगमेंट के दौरान टीवी होस्ट पारितोष त्रिपाठी के साथ वहां जा पहुंचे जिसे देख नेहा बहुत खुश हो गई।

नेहा ने बताया कि हिमांश उन्हें सबसे बेहतर समझते हैं और आने वाले समय में अगर वे शादी करने की सोचती हैं तो वह उनके बारे में सोचेंगी। इसी बात पर हिमांश ने कहा कि वह नेहा के ऐसा सोचने और कहने का इंतजार ही कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हिमांश ने नेहा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी।

अगर आप पत्रकािता जगत से जुड़ना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से संपर्क करें

यह भी देखें-