रामेश्वर दलाल मिश्रा का दिल्ली आवार्ड़ प्रोग्राम से वापिस आने की खुशी में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

0

 गोरखपुर के एण्डीज लेबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जी-9, लाल कुआं नई दिल्ली, जो कि भारत सरकार से स्टार्ट अप का दर्जा प्राप्त है, को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए Best HEALTH CARE STARTUP AWARD से नवाजा गया। वताते चलें ANDES LABORATORIES PVT. LTD.  २०१३ से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही थी 20 जून 2018 को क्प्च्च् भारत सरकार से स्टार्ट- अप का दर्जा पाने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के बिभिन्न हिस्सों में डिजिटल हास्पिटल खोलने और 10000 रू0 तक का स्वास्थ्य खर्चे में मदद काम करने के कारण मिला है।

हिंदी भवन दिल्ली में स्वर्ण भारत परिवार द्वारा आयोजित नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड 2019 मे बड़ी-बड़ी राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों के साथ ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से त्रिकालपीठ के शंकराचार्य साध्वी भवंता सरस्वती ,उत्तराखण्ड के सद्गुरु देवब्रत जी महाराज, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ चैधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व महापौर रविन्द्र गुप्ता, पूर्व महापौर सरिता चैधरी थे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सांसद मनोज तिवारी को भी आना था, लेकिन अति व्यस्तता के चलते वे नहीं आ सके।

प्रो अवनीश निदेशक राष्ट्रीय हिंदी संस्थान, विमल दुबे महानिदेशक सुगर कार्पोरेशन अॉफ इंडिया, स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी अंजू मिश्र,उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैंन सिंह नीटू, ज्योतिषीचार्य नमिता, गीता पाण्डेय, रेनुकोट, शिखा सिंह अलवर राजस्थान आदि सैकड़ो गणमान्य की शानदार उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिया।