अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे राकेश टिकैत- मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान
किसान आंदोलन आग की तरह पूरे देश में फैल रहा है। साथ ही जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों की सिरदर्दी उतनी ही बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी नेता संजीव बालियान ने कल मुजफ्फरनगर में मीडिया से बात की। मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बलियान ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधा। संजीव बालियान ने कहा कि राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर महापंचायत में भाजपा विरोधी भाषण देकर अपने ही पैर ही कुल्हाड़ी मार ली। आगे उन्होंने कहा कि जो देश के अन्नदाता उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, अब वे उन्हीं के ही विरोधी बन चुके हैं।
बता दें मुजफ्फरनगर महांचायत में किसान नेता राकेश टिकैत औऱ गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई बड़े किसान नेता शामिल हुए थे। महापंचायत में किसान नेताओं ने भाजपा के विरोध किसानों को भड़काने की कोशिश की थी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि केंद्र सरकार और योगी सरकार किसानों के हित के बारे में नहीं सोचती, इसलिए आगामी चुनावों में उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन को अराजनीतिक सोच रहे थे, मुजफ्फरनगर महापंचायत के बाद उनकी भी सोच बदल गई। उन्हें भी अब किसान आंदोलन में साफ-साफ राकेश टिकैत का राजनीतिक फायदा नजर आने लगा।
संजीव बालियान ने आगे कहा कि अब किसान राकेश टिकैत से पूछ रहे हैं कि अगर भाजपा को वोट नहीं देनी है, तो किसको वोट देनी हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के किसान योगी सरकार की नीतियों से खुश हैं और वो आगामी चुनावों में बीजेपी को ही वापस लाना चाहते हैं।