यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, CM योगी ब्रज से और डिप्टी सीएम अवध और पश्चीम में

0

27 अप्रैल को CM योगी आदित्यनाथ आगरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं ने हवन किया।

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। वह निकाय चुनाव में भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। मंच तैयार हो गया है। कार्यकर्ता शेष व्यवस्थाएं पूरी करने में जुटे हैं।

सीएम के आने से एक दिन पहले बुधवार की शाम रैली स्थल जीआईसी मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया और बैठक की। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक विधायक डॉ जीएस धर्मेश और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया। उन्होंने रैली स्थल का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार मथुरा, फिरोजाबाद व आगरा में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोनों डिप्टी सीएम अवध और ‘पश्चिम में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.20 बजे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज मथुरा, दोपहर 1.20 बजे तिलक इंटर कालेज फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 2.50 बजे राजकीय इंटर कालेज आगरा में आयोजित जनसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए जनता से अपील करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गुरुवार लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सुबह 11 बजे हलवासिया मार्केट लखनऊ में स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

वहीं दोपहर 2 बजे सुमित्रा लॉज, राजकमल रोड, बाराबंकी में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि सायं 5.30 बजे मणिरामदास छावनी सभागार अयोध्या में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह गुरुवार को सुबह 11 बजे हलवासिया मार्केट लखनऊ में स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा दोपहर 2 बजे सुमित्रा लज्ज, राजकमल रोड, बाराबंकी में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

सीएम योगी आदित्यानाथ गुरुवार की शाम सवा तीन बजे बजे रैली स्थल पहुंचेगे। यहां 45 मिनट तक का उनका कार्यक्रम निर्धारित है। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह शाम चार बजे राजधानी लखनऊ के लिए निकल जाएंगे। इस दौरान वह भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा सहित नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे।

भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट

सीएम योगी आदित्यानाथ गुरुवार की शाम सवा तीन बजे बजे रैली स्थल पहुंचेगे। यहां 45 मिनट तक का उनका कार्यक्रम निर्धारित है। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह शाम चार बजे राजधानी लखनऊ के लिए निकल जाएंगे। इस दौरान वह भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा सहित नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे।