पंजाब में सुरक्षा चूक मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की PM मोदी से मुलाकात

5

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कल पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा चूक की जानकारी ली, वही नरेंद्र मोदी की गंभीर सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता व्यक्त की।

इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने पीएम मोदी से बात की है, पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी से बात की और गहरी चिंता व्यक्त की, उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए,  उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से आज राजभवन में मिलेगा, पंजाब सरकार ने फिरोजपुर में फंसे प्रधानमंत्री काफिले और बाद में लौटने के मामले को सुरक्षा में चूक नहीं माना है, लेकिन इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।