प्रधानमंत्री ने तिरुवल्लुवर दिवस पर महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि की अर्पित

5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस पर महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास लगी तिरुवल्लुवर की मूर्ति दिखाई दे रही है। आपको बता दे तिरुवल्लुवर दक्षिण भारत के महान संत थे। लोग इन्हें दक्षिण भारत के कबीर के नाम से भी जानते हैं। उन्‍होंने तमिल भाषा में ग्रंथ तिरुक्कुरल की रचना की थी। इस ग्रंथ को वेदों के समान माना जाता है। तिरुवल्लुवर एक जुलाहा परिवार में पैदा हुए थे। तिरुक्कुरल में कुल 1330 छोटी-छोटी कविताएं हैं। तमिल में “तिरु” शब्द का अर्थ संत होता है। जिस छंद में यह ग्रंथ लिखा गया उसे “कुरल” कहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा-“तिरुवल्लुवर दिवस पर मैं महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श अर्थपूर्ण और व्यावहारिक हैं। वे अपनी विविधतापूर्ण प्रकृति और बौद्धिक गहराई के लिए बाहर खड़े हैं। मैंने पिछले वर्ष कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर प्रतिमा और विवेकानन्द शिला स्मारक का एक वीडियो बनाया था, जिसे मैं साझा कर रहा हूं।