17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली में कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली में कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया

4

महिलाओं के लिए कानूनी सहायता को अधिक सुलभ बनाने के अभियान में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्‍ल्‍यू) ने दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से एक कानूनी सहायता क्लिनिक की शुरुआत की है। यह क्लिनिक निशुल्‍क कानूनी सहायता देकर महिलाओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए एकल-खिड़की सुविधा के रूप में कार्य करेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002C8IB.jpgराष्ट्रीय महिला आयोग अन्य राज्य महिला आयोगों में भी इसी प्रकार की कानूनी सेवाएं क्लीनिक स्थापित करने की योजना बना रहा है। कानूनी सहायता क्लिनिक नई दिल्ली में आयोग के कार्यालय में संचालित होगी। कोई भी महिला निशुल्क कानूनी सलाह और परामर्श की सुविधा प्राप्त करने के लिए इस क्लिनिक में आने में सक्षम होगी जहां डीएसएलएसए के पैनल के एडवोकेट ऐसी महिलाओं की मदद करेंगे।

कानूनी सहायता क्लिनिक का शुभारंभ समारोह नई दिल्ली में आयोग के कार्यालय में आयोजित किया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस कानून सहायता केन्‍द्र का उद्देश्‍य महिलाओं को मुफ्त सलाह और कानूनी सेवाएं उपलब्‍ध कराना है। आज का दिन महिलाओं की सहायता करने के लिए राष्‍ट्रीय महिला आयोग के सतत प्रयासों में नया अध्‍याय शुरू करता है। कानूनी सहायता क्लिनिक महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने और उन्‍हें कानूनी परामर्श और सहायता प्राप्‍त करने के लिए वन-स्‍टॉप केन्‍द्र उपलब्‍ध कराने पर ध्‍यान केन्द्रित करेगी। महिलाएं अब बिना किसी प‍रेशानी के कानूनी सहायता प्राप्‍त करने में समर्थ होंगी।

इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश  सुशांत चंगोत्रा, डीएसएलएसए की अपर सचिव, नमिता अग्रवाल, डीएसएलएसए के विशेष सचिव, कंवल जीत अरोड़ा और डीएसएलएसए के सदस्य सचिव की इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति रही।