17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य दिल्ली दुनिया के टॉप 10 मेट्रो नेटवर्क में शामिल हुई दिल्ली मेट्रो

दुनिया के टॉप 10 मेट्रो नेटवर्क में शामिल हुई दिल्ली मेट्रो

16

दिल्ली मेट्रो ने आज एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। 314 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के साथ दुनिया के टॉप 10 मेट्रो वाले शहरों के ग्लोबल एलीट क्लब में शामिल हो गई है। बुधवार को पिंक लाइन पर 17.86 किलोमीटर लंबा शिवविहार- त्रिलोकपुरी संजय झील मार्ग खोला गया, यह रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो के नाम दर्ज हो गया। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के पास 229 स्टेशन हैं। साल 2020 तक दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 100 किलोमीटर और बढ़ जाएगा।दुनिया के टॉप 10 मेट्रो नेटवर्क में शामिल हुई दिल्ली मेट्रोवही भारत में मेट्रो की शुरूआत हुए 23 साल हो चुके हैं। आपको बता दें कि ग्लोबल एलीट क्लब में वह मेट्रो शामिल होती हैं जिनका परिचालन 300 किलोमीटर का होता है। अब तक इस क्लब में लंदन, बीजिंग, शंघाई, मास्को, सियोल, नैनजिंग, गुआंगजो जैसे शहर शामिल हैं।

Image result for दुनिया के टॉप 10 मेट्रोआवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक मेट्रो रेल की निर्माणधीन परियोजनाओं सहित मेट्रो का देशव्यापी विस्तार 664 किमी तक पहुंच गया है, जबकि मेट्रो रेल का परिचालन 515 किमी में किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लगभग 28 लाख यात्री सफर करते हैं। सबसे पहले मेट्रो लंदन में ही चलाई गई थी। जल्द ही जनकपुरी से बॉटेनिकल गार्डन तक ड्राइवररहित मेट्रो चलाई जाएगी। हालांकि ड्राइवररहित मेट्रो वर्तमान में चल रही है, लेकिन फिलहाल उसमें ड्राइवर रहता है।