सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती: गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने ‘लौह पुरुष’ को किया नमन,

7

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केवड़िया में उनकी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की एक टुकड़ियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) में अपने कौशल और सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन किया। मालूम हो कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश से पहले गृहमंत्री थे। उनको भारत में लौह पुरुष भी कहा जाता है। 2014 से हर साल अब सरदार पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day 2021) के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि उनका समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और बलिदान देश की एकता और अखंडता के लिए नागरिकों के लिए प्रेरणा का काम करता है।
वहीं अमित शाह ने एक ट्ववीट में लिखा, ‘सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।’
शाह ने आगे लिखा, ‘मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।’

सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य नेताओं ने ‘लौह पुरुष’ को किया नमन”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने Koo पर कहा, “दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति के प्रतीक तथा आधुनिक भारत के शिल्पकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं।”

‘वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न ‘लौहपुरूष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने Koo पर लिखा, “राष्ट्रीय एकता दिवस की अनंत बधाई! भारत की एकता और अखंडता हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस हमें शांति, सौहार्द, सहकार एवं बंधुत्व की भावना के साथ रहने की प्रेरणा देता है।”