17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के 33 जिले हुए कोरोना मुक्त, सावधानियों के साथ प्रतिबंधों...

उत्तर प्रदेश के 33 जिले हुए कोरोना मुक्त, सावधानियों के साथ प्रतिबंधों में ढील

3

उत्तर प्रदेश के 33 जिले हुए कोरोना मुक्त, सावधानियों के साथ प्रतिबंधों में ढील

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लगातार घटती गिनती इस बात को प्रमाणित कर रही है कि सरकार अपने टीकाकरण अभियान में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। इसी बात का नतीजा है कि धीरे-धीरे लोग अपने सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के 33 जिले हुए कोरोना मुक्त, सावधानियों के साथ प्रतिबंधों में ढील

सरकार की तरफ से भी कोविड-19 को नियंत्रण करने के लिए लगाई गई रोक में ढ़ील दी जा रही है। जहां पहले किसी समारोह में केवल पचास लोगों को जाने की अनुमति थी वहीं अब सौ लोग समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। सरकार ने सावधानियों के साथ प्रदेश के सभी स्कूल भी खोल दिए हैं ।

उत्तर प्रदेश के लगभग 33 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं जहां पिछले कुछ समय से एक भी कोविड-19 का केस सामने नहीं आया है। प्रदेश में अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए पहली डोज़ लग गई है जबकि राज्य में टीकाकरण कवरेज 8.47 करोड़ से अधिक पहुंच गया है।

Read: #OsmanabadKisanPanchayat आंदोलन की बढ़ेगी रफ्तार या होगी किसानों की घर वापसी