हरियाणा में बजा चुनाव का बिगुल

0

हरियाणा चुनाव आयोग ने राज्य में निकाय चुनवों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मतदान के लिए 19 जून की तारीख तय की गई है जबकी चुनावों के नतीजे 22 जून को आएंगे। चुनाव आयोग ने साथ ही इस नामांकन की तारीखो को भी घोषित करते हुए कहा है की 30 मई से 4 जून तक नामांकन कराए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को की जाएगी जबकि 7 जून तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की समय 1 घंटा बढ़ा दिया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बचे तक हो सकेगा। चुनान तारीखों का ऐलान होते ही तमाम राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। हरियाणा में 18 नगर परिषद हैं। उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च को 10 लाख से बढ़ा कर 10.50 लाख कर दिया गया है जबकि नगर अध्यक्ष के लिए यह सीमा 15 लाख से बढ़ा कर 16 लाख कर दी गई है।